IPL 2024 Auction Live Streaming: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिर से आईपीएल का ऑक्शन डे आ गया. आज (19 दिसंबर) दुबई के कोका कोला एरिना में दोपहर 1 बजे से यह बड़ी नीलामी शुरू होगी. यह पहली बार है जब आईपीएल ऑक्शन भारत से बाहर हो रहा है. इस मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी स्क्वाड के खाली स्लॉट्स भरने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी.

इस ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों के नाम पुकारे जाएंगे. इनमें से ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ियों की किस्मत चमक पाएगी. दरअसल सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल खाली स्लॉट 77 ही बचे हैं. इन खाली स्लॉट्स के लिए इन फ्रेंचाइजी के पास ऑक्शन पर्स में कुल 262.95 करोड़ रुपए हैं.

ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में शामिल 333 खिलाड़ियों को 19 सेट में बांटा गया है. यहां बल्लेबाज, ऑलराउंडर, तेज गेंदबाज, स्पिनर, विकेटकीपर, कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के अलग-अलग सेट होंगे जो एक के बाद एक अल्टरनेट चलते रहेंगे और रिपीट होते रहेंगे.

कौन हैं ऑक्शनर?
आईपीएल में पहली बार ऑक्शन के लिए किसी महिला ऑक्शनर को चुना गया है. मलिका सागर यह भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. यानी इस बार ह्यूज एडमिड्स नहीं होंगे. मलिका ने हाल ही में 9 दिसंबर को उन्होंने महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भी ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी.   

कहां लाइव देख सकते हैं ऑक्शन?
दुबई में यह ऑक्शन सुबह 11 बजे शुरू होगा. यानी भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे यह नीलामी शुरू होगी. इस ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.

किन पर लग सकते हैं बड़े दांव?
लंबे अरसे बाद आईपीएल में वापसी कर रहे मिचेल स्टार्क इस ऑक्शन में डिमांड में रहने वाले हैं. उनके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र के भी सबसे महंगे बिकने के कयास लगाए जा रहे हैं. इन खिलाड़ियों के अलावा, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, हैरी ब्रुक और जेराल्ड कोएत्जी जैसे खिलाड़ियों पर भी खूब पैसा बरस सकता है.

किसके पास कितने स्लॉट्स और कितना पैसा?
इस ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा पैसा गुजरात टाइटंस के पास है. इस फ्रेंचाइजी के पास कुल 38.15 करोड़ रुपए हैं. वहीं सबसे कम रकम लखनऊ सुपर जायंट्स (13.15 करोड़) के पास बची है. सबसे ज्यादा व्यस्त कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी रहने वाली है. इन्हें इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा खिलाड़ी (12) चुनने होंगे.

फ्रेंचाइजी कुल खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रकम खाली स्लॉट खाली विदेशी स्लॉट
CSK 19 5 31.4 6 3
DC 16 4 28.95 9 4
GT 17 6 38.15 8 2
KKR 13 4 32.7 12 4
LSG 19 6 13.15 6 2
MI 17 4 17.75 8 4
PBKS 17 6 29.1 8 2
RCB 19 5 23.25 6 3
RR 17 5 14.5 8 3
SRH 19 5 34 6 3
कुल 173 50 262.95 77 30

यह भी पढ़ें...

ENG vs WI: IPL ऑक्शन के पहले धमाकेदार पारियां, फिल साल्ट और हैरी ब्रूक ने इस तरह बढ़ा ली है अपनी वैल्यू