County cricket for Yorkshire: एक दुखद कारण के चलते दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक खिलाड़ी को इंग्लैंड वापस लौटना पड़ा. साथ ही उस खिलाड़ी को आईपीएस से विथड्रॉ होना पड़ा. लेकिन वह खिलाड़ी अब इंग्लैंड में धूम मचा रहा है. जानिए कौन है वो खिलाड़ी?


कौन है वो खिलाड़ी?
इंग्लैंड के धमाकेदार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में धूम मचा दी है. आईपीएल 2024 छोड़ने के बाद यॉर्कशायर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने लीसेस्टरशायर के खिलाफ मात्र 69 गेंदों में शानदार शतक जड़ा है. बता दें कि ब्रूक ने अपनी दादी के निधन के बाद आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया था. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल दुबई में हुई मिनी-नीलामी में 4 करोड़ रुपए में खरीदा था.


यॉर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में हैरी ब्रूक का शानदार प्रदर्शन
आज, 9 अप्रैल यॉर्कशायर की तरफ से खेलते हुए बारिश आने से पहले ब्रूक ने सिर्फ 69 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचा दिया. उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाकर 69 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत यॉर्कशायर अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 246 रन बनाने में सफल रही. उनके अलावा यॉर्कशायर के ओपनिंग बल्लेबाज एडम लिथ ने भी शतक लगाया था. बारिश के कारण मैच को बाद में ड्रॉ घोषित कर दिया गया.






इससे पहले भी दादी के कारण छोड़ चुके हैं सीरीज
गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद से ब्रूक पहली बार क्रिकेट खेल रहे थे. उन्होंने अपनी दादी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया था और बाद में उनकी दादी के निधन के बाद आईपीएल से भी बाहर हो गए थे.


आईपीएल 2023 में ब्रूक का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल 2023 में उन्होंने 11 पारियों में 190 रन बनाए थे, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था. हालांकि पिछले साल दुबई में मिनी-नीलामी में दिल्ली ने ही उन्हें 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था.


यह भी पढ़ें:


CSK vs KKR: धोनी का दिखा पुराना अंदाज़, गायकवाड़ को बनाया जीत का हीरो, फैंस को आई कोहली की याद