क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं, लेकिन वो अक्सर विवादों में भी घिरे रहे हैं. एक ऐसी ही घटना साल 2015 में घटी जब उनपर कानूनी कार्यवाही होने का खतरा भी मंडराने लगा था. आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने की थी. Fairfax Media से जुड़ी एक ऑस्ट्रेलियाई महिला उस समय वेस्टइंडीज टीम के साथ काम कर रही थी. उस महिला ने दावा किया कि जब वो ड्रेसिंग रूम में पहुंची तो वहां उन्होंने क्रिस गेल को केवल तौलिया बांधे पाया और उनके साथ एक और खिलाड़ी मौजूद था. इसी समय गेल ने उस ऑस्ट्रेलियाई महिला के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी.


उस घटना के बाद वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर रहे रिची रिचर्डसन ने किसी भी तरीके से पब्लिक में क्रिस गेल का नाम नहीं लिया, लेकिन टीम को एक मेल जरूर भेजा, जिसमें महिलाओं के प्रति सम्मान दिखाने का जिक्र किया गया था. वहीं Fairfax Media की कार्यकर्ता रही उस महिला ने अपना नाम उजागर ना करने का फैसला लिया था, लेकिन जब गेल पर मुकदमा दायर किया गया तब उस महिला का नाम, लिएन रसेल के रूप में सामने आया था.


उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया, "ये बात मुझे अंदर तक झकझोर देती है कि ऐसे लोगों को किसी हीरो के रूप में प्रदर्शित किया जाता है क्योंकि उनका बर्ताव जरा भी अच्छा नहीं है. महिलाओं के प्रति इस तरह का अभद्र व्यवहार उन्हें किसी भी तरीके से हीरो सिद्ध नहीं करता."


न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट में चला था मुकदमा


इस पूरे मामले को लेकर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था और उनके इस मुकदमे की सुनवाई न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट में हुई थी. लिएन रसेल ने कोर्ट को बताया था कि ड्रेसिंग रूम में गेल के साथ उस समय ड्वेन स्मिथ भी मौजूद थे, जो गेल के कंधे के ऊपर से उन्हें देख रहे थे. जब क्रिस गेल ने उनके साथ बदतमीजी की तो वो किसी बच्चे की तरह रोती हुई ड्रेसिंग रूम से बाहर चली गई थीं. पीड़िता ने बताया कि वो गेल को करीब 10 साल से जानती थीं, इसलिए इस हरकत से वो आहत हुई थीं. उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरी घटना से पिछले दिन ड्वेन स्मिथ ने उन्हें टेक्स्ट मैसेज करते में 'सेक्सी' लिख कर भेजा था, जिसे उन्होंने कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश किया था.


दूसरी ओर गेल ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. उन्होंने वापस उसी महिला पर मानहानि का आरोप लगाया था. वहीं गेल के साथ ड्रेसिंग रूम में रहे ड्वेन स्मिथ ने भी आरोपों को झूठा करार दिया था. साल 2017 में कोर्ट ने गेल को दोषमुक्त करार दिया था, जिसके बाद गेल ने फैसले पर खुशी जताई और बताया कि वो एक अच्छे इंसान हैं.


यह भी पढ़ें:


RCB का था बुरा हाल, लेकिन यह विदेशी खिलाड़ी खुले मैदान में लड़की से कर रहा था फ्लर्ट