IPL 2023, Kolkata Night Riders: आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में ऑक्शन का आयोजन हो चुका है. इस बार कोलकता नाइट राइडर्स ने अपने पुराने अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन को टीम में वापसी कराई है. शाकिब के अलावा टीम ने लिटन दास और घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ 275 रनों की पारी खेलने वाले एन जगदीशन को भी ऑक्शन में खरीदा है. इन प्लेयर्स के आने के बाद से कोलकता की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. ऐसे में कोलकता नाइट राइडर्स आईपीएल का अगला खिताब जीतने की प्रबल दावेदार बन गई है.


शाकिब, लिटन और जगदीशन ने टीम को बनाया बेहद मजबूत
कोलकता नाइट राइडर्स के लिए के ऑक्शन में शाकिब अल हसन को वापस अपनी टीम में लाना सबसे बड़ा पॉजिटिव रहा. वहीं शाकिब अल हसन के अलावा लिटन दास और एन जगदीशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के टीम में आने से केकेआर की टीम बेहद खतरनाक हो गई. केकेआर की टीम में पहले से ही आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर और नितीश राणा जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं अब ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदने के बाद केकेआर आईपीएल 2023 के खिताब की प्रबल दावेदार बन गई है. आपको बता दें कि कोलकता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में शाकिब, लिटन दास, एन जगदीशन समेत कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा है.


नीलामी में केकेआर द्वारा खरीदे गए प्लेयर्स
शाकिब अल हसन (1.50 करोड़ रुपये), डेविड विसे (एक करोड़ रुपये), नारायण जगदीशन (90 लाख रुपये), वैभव अरोड़ा (60 लाख रुपये), मनदीप सिंह (50 लाख रुपये), लिटन दास (50 लाख रुपये), सूयश शर्मा (20 लाख रुपये), कुलवंत खेजरोलिया (20 लाख रुपये).


ऑक्शन के बाद केकेआर की पूरी टीम
श्रेयस अय्यर (कैप्टन), एन जगदीशन, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, लिटन दास, रहमनुल्लाह गुरबाज, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, वेंकेटश अय्यर, शाकिब अल हसन, डेविड विसे, अनुकूल रॉय.


यह भी पढ़ें:


AUS vs SA: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, 100वें टेस्ट में जड़ा शतक, ऐसा करने वाले बने 11वें बैट्समैन