IPL, Punjab Kings: आईपीएल 2023 के लिए हुआ ऑक्शन समाप्त हो गया है. इस बार ऑक्शन में इंग्लैंड के आलराउंडर सैम कर्रन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. सैम को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में आजतक खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है ऐसे में कर्रन को इस बार अपनी टीम में शामिल कर पंजाब को पूरी उम्मीद रहेगी को साल 2023 में आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी. ऐसे में आज हम आपको पंजाब किंग्स की मजबूती और कमजोरी के बारे में बताएंगे.
दवाब में बिखर जाती है पंजाब किंग्सपंजाब किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी उनका प्रेशर में बिखर जाना है. दरअसल, आईपीएल के कई मैचों में देखा गया है कि पंजाब किंग्स पर जैसे ही बॉलिंग या बैटिंग से थोड़ा अटैक किया जाता है यह टीम वहां से बिखरना शुरू हो जाती है. टीम का आईपीएल खिताब एक बार भी नहीं जीत पाने का एक कारण यह भी है. हालांकि टीम ने इस बार अपना कप्तान बदला है और टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी है. ऐसे में पंजाब किंग्स को पूरी उम्मीद रहेगी की धवन की कप्तानी में टीम इस समस्या से निपट लेगी.
कर्रन और रजा के आने से मिडिल ऑर्डर मजबूतआईपीएल ऑक्शन में सैम कर्रन और सिकंदर रजा को खरीदना पंजाब किंग्स के लिए सबसे फायदेमंद सौदा रहा. दरअसल, इन दो खिलाड़ियों के आने के बाद अब इस टीम की कमजोर नजर आने वाली मिडिल ऑर्डर बैटिंग काफी मजबूत हो गई है. कर्रन अंत के ओवर्स में टीम के लिए तूफानी बैटिंग कर सकते हैं वहीं रजा परिस्थियों के अनुसार कभी भी गियर चेंज कर अपनी टीम को मैच जीता सकते हैं. ऐसे में इन दो खिलाड़ियों के आने से टीम की सबसे बड़ी मिडिल ऑर्डर बैटिंग की समस्या सुलझ गई है.
यह भी पढ़ें: