Sunrisers Hyderabad Captaincy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को नया कप्तान नियुक्त करना है. केन विलियमसन और निकोलस पूरन दोनों को रिलीज करने के बाद टीम को नया कप्तान नियुक्त करने की जरूरत है. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ऐडन मार्करम कप्तानी पाने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि, सनराइजर्स के पास सबसे अधिक पैसे होंगे तो वे किसी बड़े खिलाड़ी को खरीदकर भी उसे कप्तान नियुक्त कर सकते हैं. 


फिलहाल विकल्प तलाश रही है सनराइजर्स


भले ही मार्करम का नाम कप्तानी के लिए आगे लाया जा रहा है, लेकिन फिलहाल सनराइजर्स जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है. फ्रेंचाइजी को पता है कि फैंस इस खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वे थोड़ा समय लेना चाहते हैं. मार्करम को कप्तानी के योग्य तो माना जा रहा है, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी का अनुभव नहीं होना उनके खिलाफ जा रहा है. टीम का कोचिंग स्टॉफ इस बारे में आपस में बात करके फैसला ले सकता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सनराइजर्स को मार्करम के ऊपर कप्तान के तौर पर कितना भरोसा है.


स्टोक्स के पीछे जा सकती है सनराइजर्स


इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स इस बार पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे और सनराइजर्स के पास जितना पैसा है उसे देखते हुए उनका स्टोक्स के पीछे जाना तय लग रहा है. स्टोक्स यदि सनराइजर्स में आते हैं तो टीम की कप्तानी का मसला भी हल हो सकता है. स्टोक्स के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वह हरफनमौला खिलाड़ी हैं. सनराइजर्स की टीम ने पिछले सीजन काफी निराश किया था, लेकिन इस सीजन वे अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की पूरी कोशिश करेंगे.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन में सिकंदर रजा पर होंगी निगाहें, ये टीमें लगा सकती हैं दांव