IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब ज़्यादा दूर नहीं है. 2023 के आईपीएल से पहले एक मिनी ऑक्शन (Mini Auction) होने है, उस पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं. मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इसमें सैम करन, बेन स्टोक्स और कैमरन ग्रीन जैसे स्टार खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइज़ी अपनी नज़रें टिकाए रहेंगी. इसके अवाला आईपीएल की सभी 10 टीमें डोमेस्टिक खिलाड़ियों पर भी अपना दावं खेलेंगी. इसमें इन तीन खिलाड़ियों को सभी फ्रेंचाइज़ी अपने साथ जोड़ना चाहेंगी.


1 नारायण जगदीशन


पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स में रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ नारायण जगदीशन को इस बार मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया गया है. जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी ये परफॉर्मेंस सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.


हाल ही में तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए एक मैच में नारायण जगदीशन ने 141 गेंदों पर 277 रनों की पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया. उनकी इस पारी में 25 चौके और 15 छक्के शामिल रहे थे. जगदीशन अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में 140 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 700 से अधिक रन बना चुके हैं. उनकी ये परफॉर्मेंस मिनी ऑक्शन के लिए काफी अहम होगी.


2 समर्थ व्यास


सौराष्ट्र के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ समर्थ व्यास आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी में सभी की नज़रों में रहेंगे. 2022 में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में समर्थ व्यास ने शानदार परफॉर्म किया था. व्याय निडर खेलने वाले बल्लेबाज़ हैं. समर्थ अब तक अपने टी20 करियर में 151 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. उन्होंने 28 टी20 मैचों में 30 के औसत और 151 से स्ट्राइक रेट से 649 रन बनाए हैं. समर्थ पर सभी फ्रेंचाइज़ी अपनी निगाहें जमाए हुए हैं. अब देखना होगा कि मिनी ऑक्शन में उनकी कितनी बोली लगती है.


3 सनवीर सिंह


पंजाब के हिटर सनवीर सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर महफिल लूटी थी. उन्होंने अपने छक्के चौकों से सभी को दीवाना बनाया था. उन्होनें 2022 में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की पांच पारियों में 205.17 के स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए थे. उनका ये स्ट्राइक रेट सभी का ध्यान खींचने के लिए काफी है. अब देखना होगा कि उन्हें मिनी ऑक्शन में कितनी कीमत में खरीदा जाता है.


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli की कवर ड्राइव या Babar Azam कवर ड्राइव? केन विलियमसन ने दिया दिलचस्प जवाब


PAK vs ENG: इंग्लैंड को नहीं पसंद आया पाकिस्तान का खाना, बेन स्टोक्स की टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए नियुक्त किया पर्सनल शेफ