IPL 2023 PBKS vs RCB: आईपीएल के 16वें सीजन का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की. आरसीबी की तरफ से फाफ डू प्लेसिस ने 84 जबकि विराट कोहली ने 59 रनों की अहम पारियां खेली.


एक समय बैंगलोर का स्कोर 15 ओवर में बिना किसी विकेट के 130 रन था. तब ऐसा लग रहा था कि आरसीबी आराम से 190-200 के करीब पहुंच जाएगी, लेकिन अंत के ओवरों में पंजाब ने शानदार गेदबाजी करते हुए बैंगलोर को 174 रनों पर रोक दिया.


पहले 6 ओवरों में आरसीबी का स्कोर पहुंचा 59 रन बिना किसी नुकसान के


पंजाब किंग्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच में आरसीबी की तरफ से कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली ने संभाला जबकि फाफ डू प्लेसिस को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया गया. कोहली और डू प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को इस मैच में भी शानदार शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवरों में ही स्कोर को बिना किसी नुकसान के 59 रनों तक पहुंचा दिया.






15 ओवरों में आरसीबी का स्कोर पहुंचा 130 रन


अच्छी शुरुआत मिलने के बाद विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस लगातार पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ तेज से रन बनाते हुए दिखाई दिए. दोनों ने मिलकर 10 ओवरों के समाप्त होने पर स्कोर को 91 रनों तक पहुंचा दिया था. फाफ डू प्लेसिस ने इसी दौरान इस सीजन में अपना चौथा अर्धशतक भी पूरा कर लिया. दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली लगातार तेजी के साथ रन बनाते हुए दिखाई दिए. 15 ओवरों के समाप्त होने पर आरसीबी की टीम ने बिना किसी नुकसान के 130 रन बना लिए थे.


अंतिम 5 ओवरों में विकेट गंवाने से रन गति हुई धीमी और स्कोर पहुंचा 174 तक


आरसीबी की टीम को इस मुकाबले में पहला झटका 137 के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में लगा जो 47 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट. वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. 151 के स्कोर पर फाफ डू प्लेसिस 56 गेंदों में 84 रनों की पारी खेलने के बाद हरप्रीत बरार का शिकार बने. आरसीबी की टीम आखिरी 5 ओवरों में जहां सिर्फ 44 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी वहीं टीम ने अपने 4 विकेट भी गंवा दिए. पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में हरप्रीत बरार ने 2 जबकि अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट हासिल किया.


यह भी पढ़ें...


Photos: दिल्ली-कोलकाता मैच में क्या आज दुर्गा मां के भक्त को मिलेगा खेलने का मौका?