IPL Records: विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं. वह दुनिया की सबसे बड़ी टी20 फ्रेंचाइजी लीग (IPL) में 7000 रन पूरे करने के करीब खड़े हैं. इस रिकॉर्ड आंकड़े तक पहुंचने के लिए अब उन्हें महज 112 रन की दरकार है. विराट कोहली जिस लय में है और बैक टू बैक अर्धशतक जमा रहे हैं, उसे देखते हुए संभवः है कि अगले 2-3 मुकाबलों के भीतर ही विराट इस खास आंकड़े को पार कर जाएंगे.

विराट कोहली IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह IPL में 6888 रन जड़ चुके हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 36.83 और स्ट्राइक रेट 129.60 रहा है. इस दौरान विराट ने पांच शतक और 47 अर्धशतक जमाए हैं. वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने IPL में 100 बार 30+ का स्कोर खड़ा किया है. मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली गई 59 रन की पारी की बदौलत उन्होंने IPL में 30+ स्कोर का शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है.

शानदार लय में है विराटविराट कोहली एक बार फिर अपनी जबरदस्त फॉर्म हासिल कर चुके हैं. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट ने पिछले साल एशिया कप के दौरान शतक जड़ते हुए अपनी लय हासिल की थी. इसके बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह बैक टू बैक शतक जमा रहे हैं. अब IPL में भी उनका बल्ला जमकर बरस रहा है.

ऑरेंज कैप की दौड़ में भी हुए शामिलIPL 2023 में अब तक विराट 6 मैचों में 66 की औसत और 141.94 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 264 रन जड़ चुके हैं. इन 6 पारियों में उन्होंने 3 अर्धशतक भी जमाए हैं. वह इस IPL में ऑरेंद कैप की दौड़ में भी शामिल हो चुके हैं. वह इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. यहां पहले नंबर पर उनके जोड़ीदार फाफ डुप्लेसिस (320) हैं.

यह भी पढ़ें...

Sourav Ganguly: 'इससे ज्यादा बुरा क्या होगा, अब सिर्फ...', पांचों मैच गंवा चुकी दिल्ली कैपिटल्स के लिए सौरव गांगुली का बयान