IPL 2023: बीसीसीआई के अनुरोध को स्वीकारते हुए आईसीसी ने आईपीएल 2023 को लंबी विंडो दे दी है. आईसीसी के अनुरोध स्वीकारने के बाद अब आईपीएल 74 दिनों का होगा. वहीं आईपीएल 2023 मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा और यह जून के पहले हफ्ते तक खत्म होगा.

बर्मिंघम में हुए आईसीसी के बैठक में सभी योजनाओं को ऑफिशियल बनाया गया. वहीं यहां आईपीएल के नई प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा की भी गई. अब हर साल आईपीएल मार्च के दूसरे सप्ताह से लेकर जून के पहले हफ्ते तक खेला जाएगा. वर्तमान में आईपीएल को 54 दिनों की विंडो मिली हुई थी पर जय शाह ने इसकी पुष्टि की है कि इसे बढ़ाया जाएगा. वहीं, अब आईपीएल में 74 के जगह 94 मुकाबले खेले जाएंगे.

2023 में आईपीएल के अलावा होने वाली क्रिकेट लीग

BBL: बिग बैश लीग: दिसंबर 2022 – जनवरी 2023

ILT20: इंटरनेशनल टी20 लीग: जनवरी- फरवरी 2023

BBL बांग्लादेश प्रीमियर लीग: जनवरी-फरवरी 2023

CSA टी20: सीएसए टी20 लीग: जनवरी-फरवरी 2023

PSL: पाकिस्तान सुपर लीग: फरवरी-मार्च 2023

CSK छोड़ सकते हैं जडेजाIPL 2023 के पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल आईपीएल की सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस टीम से नाता तोड़ सकते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में ही जडेजा और फ्रेचाइजी के बीच मतभेद हुआ था, जिसके बाद से उनके टीम छोड़ने की खबर चर्चा का विषय रही है. आईपीएल के पिछले सीजन से अब तक फ्रेंचाइजी और जडेजा के बीच कोई संपर्क भी नहीं हुआ है. वहीं अब आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी से पहले रिलीज खिलाड़ियों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया गया है. वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि चेन्नई इस सूची में जडेजा का नाम शामिल कर रही है.

यह भी पढ़ें:

IND vs ZIM 1st ODI: भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला; ऐसी है दोनों टीमों की Playing 11

'बुमराह और शमी हमेशा साथ नहीं रहेंगे, बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करना जरूरी', भारतीय कप्तान Rohit Sharma का बड़ा बयान