Tushar Deshpande On Ms Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की विजेता बनी. टीम ने फाइनल मैच में पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था. 28 मई को खेले जाने वाला फाइनल मुकाबला बारिश के चलते 29 मई (रिजर्व डे) को खेला गया था. हालांकि इस दिन भी बारिश हुई थी, जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई ने 5 विकेट से खिताबी मुकाबला जीत था. अब इस बीच चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने बड़ा खुलासा किया है. 


चेन्नई के स्टार तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे मंहगा गेंदबाज़ साबित होने के बाद भी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें टीम में रहने की गारंटी यानी ज़मानत दी थी. तुषार देशपांडे सीज़न में कुछ महंगे ज़रूर साबित हुए, लेकिन उन्होंने टीम के लिए सबसे ज़्यादा 21 विकेट चटकाए थे. इसी के साथ तुषार ने चेन्नई के लिए इस सीज़न पहले लीग मैच से लेकर फाइनल तक सभी मैच खेले. 


वहीं तुषार देशपांडे ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बता करते हुए कहा, “एक बार मैंने अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की थी, तब एमएस धोनी आए और उन्होंने कहा कि नए इम्पैक्ट प्लेयर रूल के साथ 200+ टोटल नई साधारण बात है और उन्होंने कहा कि तुम अपनी जगह की चिंता न करो. उन्होंने मुझे ज़मानत दी थी जो यंग खिलाड़ियों को चाहिए होती है. 


टीम की ओर से साबित हुए सबसे महंगे गेंदबाज़


तुषार देशपांडे चेन्नई के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के साथ-साथ सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज़ भी रहे. उन्होंने पूरे सीज़न के 16 मैचों में 56.5 ओवर फेंके, जिसमें 9.92 की इकॉनमी से 564 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने 21 विकेट भी चटकाए. 


अब तक ऐसा रहा तुषार देशपांडे का आईपीएल करियर 


तुषार देशपांडे ने अपना आईपीएल डेब्यू 2020 में किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने टूर्नामेंट में 23 मैच खेले हैं. इन मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए तुषार ने 32.76 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 10.13 की रही है. 


 


ये भी पढ़ें...


MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के CEO की धोनी की वापसी पर प्रतिक्रिया, पढ़ें अगले सीजन में खेलने को लेकर क्या कहा