IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन कराया जा रहा है जिसमें टीमें अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ी खरीद रही हैं. जहां कुछ टीमों ने अच्छी खरीदारी की है तो वहीं कुछ टीमें काफी खामोश रही हैं. आइए जानते हैं किन टीमों ने नीलामी के एक्सीलेरेटेड राउंड से पहले सबसे कम खिलाड़ी खरीदे थे.


राजस्थान ने खरीदा केवल एक खिलाड़ी


राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी का एक्सीलेटर राउंड शुरू होने से पहले तक केवल एक ही खिलाड़ी को खरीदा था. उन्होंने कैरेबियन ऑलराउंडर जेसन होल्डर के लिए बोली लगाई और उन्हें अपने साथ जोड़ा. दो करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाले होल्डर को राजस्थान ने 5.75 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है.


मुंबई ने खरीदे दो खिलाड़ी


मुंबई इंडियंस ने नीलामी में अपनी रणनीति को उचित तरीके से इस्तेमाल में लाया और केवल दो खिलाड़ियों को ही अपने साथ जोड़ा. मुंबई ने कैमरून ग्रीन के लिए पूरा जोर लगाया और 17.50 करोड़ रूपये खर्च करके उन्हें खरीदा. ग्रीन लीग इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. इसके बाद मुंबई ने ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को 1.50 करोड़ रूपये में खरीदा.


कोलकाता भी ले पाई सिर्फ दो खिलाड़ी


नीलामी में सबसे कम पैसों के साथ उतरने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अधिकतर समय खामोश ही रही. कोलकाता ने वैभव अरोरा और नारायण जगदीशन के रूप में दो खिलाड़ियों को खरीदा है. अरोरा के लिए उन्होंने 60 लाख और जगदीशन के लिए 90 लाख रूपये खर्च किए हैं.


आरसीबी ने खरीदे तीन खिलाड़ी


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने अधिकतर अच्छे खिलाड़ियों को रिटेन किया था तो उन्हें भी नीलामी में अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं थी. आरसीबी ने विल जैक्स और रीस टोप्ली के रूप में इंग्लैंड के दो तो वहीं हिमांशु शर्मा के रूप में एक भारतीय खिलाड़ी को खरीदा है. जैक्स के लिए उन्होंने 3.20 करोड़ और टोप्ली के लिए 1.90 करोड़ रूपये खर्च किए हैं. हिमांशु को 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा गया है.


यह भी पढ़ें:


IPL Auction 2023: जानिए कौन हैं मुकेश कुमार, 20 लाख के बेस प्राइज़ वाले इस खिलाड़ी मिले 5.50 करोड़, पिता चलाते हैं ऑटो