IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की नीलामी में गोपालगंज के मुकेश कुमार पर पैसों की बारिश हुई है. बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है. पहली बार आईपीएल में खेलने के लिए तैयार मुकेश के लिए दिल्ली और पंजाब किंग्स के बीच लंबी बिडिंग वॉर हुई थी, लेकिन अंत में दिल्ली ने खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में सफलता पाई. 


मुकेश कुमार का परिचय


मुकेश बिहार के गोपालगंज जिले से आते हैं और उनका गांव काफी पिछड़े इलाके में पड़ता है. शुरू से ही मुकेश क्रिकेट खेलने में काफी अच्छे थे, लेकिन बिहार की कोई टीम रणजी का हिस्सा नहीं होने के कारण उनके लिए आगे की राह चुननी काफी कठिन थी. मुकेश के पिता कोलकाता में रहकर टैक्सी चलाते थे तो मुकेश ने वहां जाने का रिस्क लिया. कड़ी मेहनत करके उन्होंने बंगाल की टीम में अपनी जगह बनाई और घरेलू क्रिकेट खेलने लगे. इसके बाद मुकेश को इंडिया-ए की टीम में जगह मिली और इस साल तो वह भारतीय टीम में भी शामिल किए गए थे. 


ऐसा रहा है मुकेश का करियर


29 साल के मुकेश 2015 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला था. मुकेश ने अब तक खेले 33 फर्स्ट-क्लास मैचों में 123 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने छह बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं. मुकेश ने 24 लिस्ट-ए और 23 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. लिस्ट-ए में उन्होंने 26 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 71 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. टी20 में उन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकॉनमी 7.20 की रही है.


यह भी पढ़ें:


IPL Auction 2023: जानिए कौन हैं विव्रांत शर्मा, जो आईपीएल 2023 की नीलामी में बने करोड़पति