IPL 2023 Auction:  आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले मिनी ऑक्शन (Mini Auction) होना है. यह ऑक्शन 23 दिसंबर, कोचि में होगा. ऑक्शन की शुरूआत भारतीय समयनुसार, दोपर 2:30 बजे से होगी. इस बार आईपीएल ऑक्शन में अफगानिस्तान के एक 15 वर्षीय प्लेयर पर भी बोली लगेगी. इस खिलाड़ी का नाम अल्लाह मोहम्मद है. मोहम्मद इस बार ऑक्शन के सबसे युवा प्लेयर होंगे.


अल्लाह मोहम्मद होंगे सबसे युवा प्लेयर
आईपीएल ऑक्शन में इस बार अफगानिस्तान के 15 वर्षीय खिलाड़ी अल्लाह मोहम्मद पर भी बोली लगेगी. वह इस बार ऑक्शन के सबसे युवा चेहरा होंगे. मोहम्मद एक काफी प्रभावशाली फिंगर स्पिनर हैं. ऐसे में स्पिनर की तलाश में कई फ्रेंचाइजी उनपर बोली लगा सकती है. 6 फीट 2 इंच के मोहम्मद की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. वहीं उनके फेवरेट गेंदबाज भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रण अश्विण हैं. आपको बता दें कि मोहम्मद ने इस साल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भी अपना नाम दर्ज कराया था. हालांकि उस दौरान उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था.


आईपीएल में इन देशों के प्लेयर्स होंगे शामिल
कोचि में होने वाले इस मिनी ऑक्शन में कुल भारत से 273 खिलाड़ी, इंग्लैंड से 27 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका से 22 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया से 21 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज से 20 खिलाड़ी, न्यूजीलैंड से 10 खिलाड़ी, श्रीलंका से 10 खिलाड़ी, अफगानिस्तान से 8 खिलाड़ी, आयरलैंड से 4 खिलाड़ी, बांग्लादेश से 4 खिलाड़ी, जिम्बाब्वे से 2 खिलाड़ी, नामीबिया से 2 खिलाड़ी, नीदरलैंड से 1 और यूएई से 1 खिलाड़ी शामिल होगा.   


132 विदेशी खिलाड़ी हुए हैं शॉर्टलिस्ट
शुरुआत में सभी टीमों ने 369 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था, लेकिन फिर बाद में 36 खिलाड़ियों को उनके अनुरोध पर और शॉर्टलिस्ट किया गया. 405 में से 273 खिलाड़ी भारतीय और 132 विदेशी होंगे. विदेशियों में चार खिलाड़ी एसोसिएट देश से रहने वाले हैं. कुल 119 कैप्ड और 282 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा जाना है जिसमें 30 खिलाड़ी विदेशी होंगे. 19 विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस सबसे अधिक दो करोड़ रूपये रखने का फैसला किया है. 11 खिलाड़ियों ने खुद को 1.5 करोड़ रूपये बेस प्राइस में रखा है.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: इस कारण अब तक बांग्लादेश नहीं पहुंच पाए जयदेव उनादकट, 12 साल का इंतजार और बढ़ा, नहीं खेल पाएंगे पहला टेस्ट