इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न को शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होगा. वहीं 14 या 15 मार्च से सभी टीमें अपना अभ्यास शुरू करेंगी. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. 


दरअसल, शानदार फॉर्म में चल रहे बॉलिंग ऑलराउंडर दीपक चाहर आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वह चोटिल हुए थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक चाहर आईपीएल 2022 के आखिरी कुछ मैचों में हिस्सा लेंगे. अगर वह पूरी तरह फिट हो जाते हैं. वहीं कुछ खबरों के मुताबिक, वह आईपीएल 2022 में एक्शन में नहीं दिखेंगे. 


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पूरी टीम-


खरीदे गए खिलाड़ी- रॉबिन उथप्पा (2 करोड़ रुपये), ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़ रुपये), अंबाती रायडू (6.75 करोड़ रुपये), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देश पांडे (20 लाख), शिवम दुबे (4 करोड़), महेश दीक्षाना (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), डेवोन कॉन्वे (1 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (50 लाख), राजवर्धन हंगरगेकर (1.50 करोड़), मिचेल सैंट्नर (1.90 करोड़), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), सुभ्रान्शु सेनापति (20 लाख), मुकेश चौधरी (20 लाख) और प्रशांत सोलंकी (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़ रुपये), एन जगदीसन (20 लाख) और सी हरि निशांत (20 लाख), रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).


26 मार्च को होगा आगाज़ और 29 मई को फाइनल


10 टीमों की इंडियन प्रीमियर लीग मुंबई में 26 मार्च से शुरू होगी और 29 मई को लीग का फाइनल खेला जाएगा. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने गुरूवार को संचालन परिषद की बैठक के बाद कहा, आईपीएल शनिवार 26 मार्च से शुरू होगा. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. 


मंबई में होंगे 55 मैच, प्ले ऑफ पर अभी फैसला नहीं





आईपीएल 2022 लीग स्टेज में मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे. लीग के सभी मैच चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे. वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे. हालांकि, अभी प्ले ऑफ मैचों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.




यह भी पढ़ें- 


IND vs SL: 100वें टेस्ट में विराट कोहली के पास है इतिहास रचने का मौका, सिर्फ 38 रन बनाकर इस खास क्लब में होंगे शामिल


ICC T20 Ranking: श्रेयस अय्यर ने लगाई लंबी छलांग, रोहित और कोहली को हुआ बड़ा नुकसान; टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय