इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी टीम 14 या 15 मार्च से अभ्यास शुरू कर देंगी, जिसके लिये पांच अभ्यास स्थलों की पहचान की गयी है. आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू होगा और पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के बांद्रा कुर्ला परिसर, ठाणे के एमसीए स्टेडियम, डा. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया का मैदान और घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क मैदान की पहचान अभ्यास स्थलों के रूप में की गयी है.


खिलाड़ियों के आठ मार्च से यहां पहुंचने की संभावना है. महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल के सुचारू संचालन के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और एमसीए के साथ बैठक की. आईपीएल में इस बार 10 टीम हिस्सा लेंगी. 


यह भी पता चला है कि सभी भागीदारों को मुंबई पहुंचने से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा. खिलाड़ियों के ठहरने के लिये मुंबई में 10 और पुणे में दो होटलों की पहचान की गयी है. यह भी पता चला है कि खिलाड़ियों को अपने जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में प्रवेश करने से पहले तीन से पांच दिन तक क्वारंटीन पर रहना होगा. आईपीएल के लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे में होंगे. 


26 मार्च को होगा आगाज़ और 29 मई को फाइनल


10 टीमों की इंडियन प्रीमियर लीग मुंबई में 26 मार्च से शुरू होगी और 29 मई को लीग का फाइनल खेला जाएगा. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने गुरूवार को संचालन परिषद की बैठक के बाद कहा, आईपीएल शनिवार 26 मार्च से शुरू होगा. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. 


मंबई में होंगे 55 मैच, प्ले ऑफ पर अभी फैसला नहीं





आईपीएल 2022 लीग स्टेज में मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे. लीग के सभी मैच चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे. वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे. हालांकि, अभी प्ले ऑफ मैचों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

 

यह भी पढ़ें-