IPL 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 2 अप्रैल 2022 से करने पर विचार कर रहा है. मैच कब और कहां खेले जाएंगे यह तो अभी तय नहीं है लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल के हिस्सेदारों को अंदरूनी तौर पर बता दिया है कि आईपीएल 2 अप्रैल से शुरू हो सकता है. यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है.


आईपीएल के 15वें सीजन में 8 पुरानी टीमों के साथ 2 नई टीमें भी जुड़ेंगी और कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इस बार का आईपीएल सीजन पूरे 2 महीने का हो सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को यह भी बता दिया है कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला जून के पहले हफ्ते में खेला जाएगा. यह 4 या 5 जून को होने की उम्मीद है. आईपीएल के पिछले सीजन की विजेता चेन्नई की टीम रही थी. ऐसे में उद्घाटन मैच चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेला जाना तय है. हालांकि पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ कौन सी टीम सामने होगी, यह अभी तय नहीं है.


इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले हफ्ते चेन्नई में हुए एक कार्यक्रम में कहा था कि आईपीएल का 15वां सीजन जल्द ही होने वाला है. उन्होंने कहा था, 'मुझे पता है कि आप सभी चेपाक में मैच देखने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. यह अब ज्यादा दूर नहीं है. इस बार आईपीएल के सारे मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे. दो नई टीमों के जुड़ने से आईपीएल की रोचकता में और इजाफा होगा.'


यह भी पढ़ें..


SL vs WI: अजब-गजब अंदाज में आउट हुए श्रीलंका के डी सिल्वा, वीडियो वायरल


Virat Kohli Post: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को कह दिया 'बिल्ली', यूजर्स ले रहे मजे