Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के शुरू होने में अब बस कुछ मिनटों का वक्त बाकी है. आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई की टीम इस मैच में पहले हाफ में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस एक बार फिर चेन्नई को धूल चटाना चाहेगी. 

Continues below advertisement

दोनों टीमें भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले हाफ में एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस मैच में मुंबई ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में चेन्नई पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. 

जानिए क्या है दोनों टीमों की ताकत

Continues below advertisement

मुंबई इंडियंस की ताकत उसकी मज़बूत बल्लेबाज़ी है. टीम में रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ हैं. पेपर पर मुंबई की टीम काफी मज़बूत दिख रही है. वहीं गेंदबाजी विभाग में टीम में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के रूप में विश्वस्तरीय बल्लेबाज़ भी हैं.

वहीं कप्तान एमएस धोनी का अनुभव चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी ताकत है. इसके अलावा टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. टीम में बेहतरीन स्पिनर्स का होना और कई ऑलराउंडर्स का होना उसकी सबसे बड़ी ताकत है.

CSK vs MI Head to Head (चेन्नई और मुंबई के हेड टू हेड आंकड़े)

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड में रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 31 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें से 19 मैच मुंबई ने जीते हैं तो सिर्फ 12 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है. 

चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन- रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और इमरान ताहिर. 

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.