IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन यानी आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले सभी आठ टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. अब सभी फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों को ट्रेड करने के लिए 28 जनवरी तक का समय है. इस बीच रॉजस्थान रॉयल्स ने अनुभवी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है.


गौरतलब है कि चेन्नई उथप्पा की छठी आईपीएल टीम होगी. इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वारियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. उथप्पा आईपीएल के एक सीजन में दो बार सबसे ज्यागा रन बनाकर ऑरेंज कैप भी हासिल कर चुके हैं.






मैं अपने नए सफर के लिए काफी उत्साहित हूं- उथप्पा


राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में उथप्पा ने कहा, "मैंने सच में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने साल का आनंद लिया. इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना काफी अच्छा था. मैं अब अपने आगे के सफर के लिए भी काफी उत्साहित हूं, जो आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुरू हो रहा है."






आईपीएल 2020 में उथप्पा नहीं कर सके थे कमाल 


गौरतलब है कि आईपीएल 2020 रॉबिन उथप्पा के लिए कुछ खास नहीं रहा था. हालांकि, इसका एक कारण यह भी रहा कि राजस्थान ने उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका दिया था जबकि वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं. आईपीएल 2020 के 12 मैचों में उथप्पा के बल्ले से सिर्फ 196 रन निकले थे, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा था.


उथ्पपा के पास है अपार अनुभव 


उथप्पा इस लीग में पहले सीजन से खेल रहे हैं. इस लीग के 189 मैचों में उनके नाम 129.99 के स्ट्राइक रेट से 4607 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल 2014 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना दूसरा खिताब जीता था तो उथप्पा ने उस जीत में 660 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई थी.


यह भी पढ़ें- 


तमिलनाडु में टी नटराजन का हुआ भव्य स्वागत, रथ में बैठाकर निकाली गई यात्रा, देखें वीडियो