आईपीएल 2021 से पहले सभी टीमों के खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हुए हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी मौका निकालकर मौज मस्ती भी कर रहे हैं. खिलाड़ी अभ्यास और मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो ऋषभ पंत का वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे के साथ दिख रहे हैं. इस शॉर्ट वीडियो को सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में पंत गेंद फेंक रहे हैं जबकि ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऋषभ पंत के शॉट को अश्विन कैच करते हुए दिखाई दे रहे हैं.


दिल्ली कैपिटल्स के हैंडल से ट्वीट किए गए वीडियो में लिखा गया है, ''बेशक, बॉक्स क्रिकेट के शूट के दौरान ब्रेक ऐसे होते हैं. शुभमन गिल को यहां टैग कर रहे हैं क्योंकि हमारे कप्तान ने ऐसा कहा है.'' हालांकि यह नहीं बताया गया कि पंत ने गिल को इस वीडियो में टैग करने के लिए क्यों कहा.


DC और CSK का होगा मुकाबला


बता दें कि दिल्ली 10 अप्रैल को अपने प्रतिद्वंदी टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. पिछले सीज़न में दिल्ली की टीम उपविजेता रही थी. हालांकि इस साल टीम एक अलग तरीके के दबाव का सामना कर रही है क्योंकि टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर फिलहाल टीम के बाहर हैं. श्रेयश अय्यर के कंधे की सर्जरी 8 अप्रैल को होनी है.


बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था. दिल्ली कैपिटल्स साल 2020 में पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ था. अय्यर ने पिछले सीजन में 519 रन बनाए. इसके अलावा अय्यर अब तक आईपीएल के 79 मैचों में 2200 रन बना चुके हैं. अय्यर के स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान बनाया है.


श्रेयस अय्यर पुणे में 23 मार्च को खेले गये पहले वनडे में जॉनी बेयरस्टॉ के शॉट को डाइव लगाकर रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे. चोटिल होने के बाद वह काफी दर्द में दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.


IPL 2021: पोंटिंग ने की पृथ्वि शॉ की तारीफ, कहा- कई चीजें सचिन तेंदुलकर से मिलती हैं


IPL 2021: KKR के खिलाड़ी शुभमन गिल ने 'टुक-टुक कमेंट' पर ट्रोल को कराया चुप