भारत ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 318 रन बना दिए हैं. भारत-इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच चेस्टर ली स्ट्रीट पर खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली, इसी के साथ उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में 4,000 रन भी पूरे कर लिए हैं. वहीं डेथ ओवरों में रिचा घोष का तूफान आया, जिन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उधेड़ डालीं और 211 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 38 रन बनाए.

Continues below advertisement

बताते चलें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज फिलहाल एक-एक से बराबरी पर है. अब तीसरे वनडे में 318 रन बनाकर टीम इंडिया ने सीरीज जीत का दावा भी ठोक डाला है. यह महिला वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का 9वां सर्वोच्च स्कोर भी है. हरमनप्रीत और रिचा घोष के अलावा जेमिमा रोड्रीगेज भी चमकीं, जिन्होंने 50 रनों का योगदान दिया. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 45 और प्रतिका रावल ने 26 रन बनाए, दोनों ने टीम इंडिया के लिए 64 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.

हरलीन देओल ने भी 45 रनों का योगदान दिया, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रीगेज की 110 रनों की पार्टनरशिप ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की. बताते चलें कि 102 रन की पारी खेलते हुए हरमनप्रीत ने भारत के लिए वनडे में दूसरे सबसे तेज शतक के अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर कर लिया है. उन्होंने इस मैच में 82 गेंदों में शतक पूरा किया.

Continues below advertisement

10 ओवर में बन गए 120

40 ओवर समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं छुआ था और स्कोर 198/3 था. यहां से भारतीय बल्लेबाजों ने टॉप गीयर में आकर ताबड़तोड़ शॉट लगाए. आखिरी 10 में से सिर्फ तीन ओवर ऐसे रहे, जिनमें 10 से कम रन आए. अंतिम 10 ओवरों में टीम इंडिया ने कुल 120 बना डाले. भारत को 318 के स्कोर तक पहुंचाने में रिचा घोष का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 211 से तूफानी स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 18 गेंद में 38 रन जड़ डाले.

यह भी पढ़ें:

INDW vs ENGW: इंग्लैंड में भारतीय कप्तान के बल्ले ने उगली आग, तीसरे वनडे में रच डाला इतिहास; किया ये बड़ा कारनामा