कोई व्यक्ति अगर पहली बार क्रिकेट मैच देख रहा हो, तो उसके लिए इस खेल को समझ पाना बेहद जटिल कार्य हो सकता है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं. आजकल बल्लेबाजी भी अजब-गजब तरीके से होने लगी है, जहां बल्लेबाज आड़े-टेड़े शॉट्स खेलते रहते हैं. मगर क्रिकेट में कई बार 'खब्बू बल्लेबाज' शब्द का उपयोग किया जाता है, आखिर यह 'खब्बू बल्लेबाज' क्यों और किसके लिए इस्तेमाल होता है?
किसे कहते हैं खब्बू बल्लेबाज?
क्रिकेट में 'खब्बू बल्लेबाज' बाएं हाथ से बैटिंग करने वाले खिलाड़ी को कहा जाता है. दरअसल 'खब्बू' शब्द का अर्थ ही बाएं हाथ से होता है, बाएं हाथ से काम करने वाले व्यक्ति के लिए 'खब्बू' शब्द का इस्तेमाल होता आया है. बाएं हाथ से खेलने वाले खिलाड़ी को अलग-अलग खेलों में अलग नाम दिए गए हैं. जैसे फाइटिंग स्पोर्ट्स में ऐसे एथलीटों को 'साउथपॉ' कहा जाता है, लेकिन क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज को 'खब्बू बल्लेबाज' कहना आम बात है.
क्रिकेट में 5 सबसे महान खब्बू बल्लेबाज
क्रिकेट इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों की बात करें तो इनमें ब्रायन लाता, कुमार संगाकारा, सईद अनवर, सौरव गांगुली और एडम गिलक्रिस्ट जैसे महान खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. लारा, जिनके टेस्ट में 400 रनों के व्यक्तिगत स्कोर को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है, वहीं संगाकारा के बल्ले का स्विंग ही फैंस को अपना दीवाना बना लेता था.
ब्रायन लारा- अपने 430 मैचों के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में ब्रायन लारा ने 22,358 रन बनाए थे. वो वेस्टइंडीज के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं.
कुमार संगाकारा- संगाकारा को अपने ODI करियर के दूसरे ही मैच में 85 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 28.016 रन हैं और क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद उनका ही नंबर आता है.
एडम गिलक्रिस्ट- एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी आक्रामक शैली वाली बैटिंग के लिए खूब पहचान बनाई. तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 33 सेंचुरी लगाने वाले गिलक्रिस्ट ने इंटरनेशनल करियर में कुल 15,461 रन बनाए थे. गिलक्रिस्ट ने एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ महान विकेटकीपर होने का दर्जा भी प्राप्त किया.
सौरव गांगुली- भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली भी 'खबू बल्लेबाज' हैं. अपने 424 इंटरनेशनल मैचों के करियर में गांगुली ने 18,575 रन बनाए. उन्होंने अपने ऐतिहासिक करियर में 38 शतकीय पारी भी खेली थीं.
सईद अनवर- पाकिस्तान के सईद अनवर खासतौर पर ODI क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक रहे. अपने 247 मैचों के वनडे करियर में उन्होंने 8,824 रन बनाए थे. वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कई सालों तक उनके नाम बना रहा. उन्होंने 1997 में भारत के खिलाफ 194 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें:
12 साल बाद Champions League की वापसी, कब होगा आयोजन और कौन-कौन लेगा हिस्सा? यहां जानें सबकुछ