इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच डाला है. हरमनप्रीत अब महिला वनडे क्रिकेट में 4,000 रनों का आंकड़ा छूने वाली केवल तीसरी भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ मिताली राज और स्मृति मंधाना कर पाई थीं. हरमनप्रीत कौर ने यह मुकाम अपने करियर के 149वें वनडे मैच में हासिल किया है. वो महिला वनडे क्रिकेट में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं.

Continues below advertisement

हरमनप्रीत कौर ने 4,000 रन पूरे करने के लिए 129 पारियां ली हैं. सबसे तेज चार हजार वनडे रन पूरे करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना हैं, जिन्होंने सिर्फ 95 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया था. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हरमनप्रीत ने 102 रनों की शानदार पारी खेली.

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय प्लेयर

  • मिताली राज - 7.805 रन
  • स्मृति मंधाना - 4,588 रन
  • हरमनप्रीत कौर - 4,000+ रन
  • अंजुम चोपड़ा - 2.856 रन
  • दीप्ति शर्मा - 2,300 रन

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक और बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने इसी मुकाबले में अपने वनडे करियर का 7वां शतक लगाया, उन्होंने अपनी सेंचुरी 82 गेंद में पूरी की. इसी के साथ वो महिला एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं. दूसरे सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड पहले भी उन्हीं के नाम था. उन्होंने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 85 गेंद में सेंचुरी पूरी की थी. अब उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर कर लिया है.

Continues below advertisement

भारत के लिए महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक

  • स्मृति मंधाना - 70 गेंद
  • हरमनप्रीत कौर - 82 गेंद
  • हरमनप्रीत कौर - 85 गेंद
  • जेमिमा रोड्रीगेज - 89 गेंद

यह भी पढ़ें:

प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और इंजरी अपडेट समेत मौसम का हाल, जानें भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट की सारी डिटेल्स

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे 7 करोड़ रुपये