Jonny Bairstow Injury Update: 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) जितना करीब आ रहा है, खिलाड़ियों के चोटिल होने की संख्या उतनी बढ़ती जा रही है. पहले टीम इंडिया के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टी20 विश्व कप से बाहर हो गए. वहीं अब टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) भी चोटिल हो गए हैं.


बेयरस्टो ने अपनी चोट को लेकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपडेट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने उस पैर की फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें इंजरी हुई है. इसी के साथ उन्होंने इसके बारे में पूरी अपडेट दी.






इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं आप सभी को अपनी इंजरी पर अपडेट और देने के लिए ये लिख रहा हूं. असल चोट इस तरह की थी... फाइबुला (टांग की लंबी हड्डी) तीन हिस्सों पर टूटा हो, जिसे प्लेट की ज़रूरत हो. मैंने अपने टखने को विस्थापित कर दिया.” इसके अलावा उन्होंने पूरी जानकारी दी है.


उन्होंने आगे बताया, “ऑपरेशन अच्छा हुआ था. सर्जरी को तीन हफ्ते बीत चुके हैं और अब मेरे टांके भी हटा दिए गए हैं. फिलहाल सूजन है और मैं अपने टखने को दुबारा धुमा पा रहा हूं.”


उन्होंने आगे मैदान पर वापसी करने को लकेर लिखा, “अभी खेलने के बारे में कुछ भी कहना जल्दी होगा. मेरे दिमाग में पहला लक्ष्य यह है कि मैं वापस अपने दोनों पैरों पर खड़ा हो जाऊं और इस बात सुनिश्चित करूं दोनों पैर ठीक हैं.


आगे उन्होंने लिखते हुए बताया कि अब ये बात को पक्की है कि मैं साल 2022 में किसी चीज़ में हिस्स नहीं लूंगा. हालांकि, 2023 क्या लाती है इसका मैं इंतज़ार नहीं कर सकता. इससे ये तो साफ हो गया है कि वो टी20 विश्व कर मे किसी भी कीमत पर नहीं खेल पाएंगे.


जॉनी इस पोस्ट पर उनके कई साथियों ने जल्दी ठीक होने की कामना की. इसें जेम्स एंडरसन स्टुअर्ट ब्रॉड से लेकर कई इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की.  


 


ये भी पढ़ें: 


Irani Tophy 2022: रेस्ट ऑफ इंडिया ने जीती ईरानी ट्रॉफी, सौराष्ट्र को 8 विकेट से दी करारी मात


Rishab Pant Birthday: रोमांटिक अंदाज में ईशा नेगी ने ऋषभ पंत को दी जन्मदिन की बधाई, खुलेआम किया प्यार का इज़हार