T20 World Cup 2022:  टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज़ होने में अब सिर्फ 7 दिन बाकी हैं. 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस इवेंट को लेकर फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. टी20 विश्व कप से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपने-अपने विचार पेश करने शुरू कर दिए हैं. इनमें पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी कूद पड़े हैं.


उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पूरी तरह साइड कर दिया था.


धोनी ने खत्म कर दी थी जंग


शाहिद अफरीदी ने इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले एक इंटरव्यू देते हुए कहा, “अगर आप टीम इंडिया को पिछले कुछ सालों में देखें, आपको दिखाई देंगा कि महेंद्र सिंह धोनी ने अप्रोच ही चेंज कर दी थी. धोनी ने इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाली जंग को बिल्कुल खत्म कर दिया था.


अफरीदी ने आगे बात करते हुए कहा, “इंडिया लगातार जीतने लगी थी. धोनी के दौर में उन्होंने अपनी सोच बदली और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका को हराना शुरु कर दिया. फिर उनका मुकाबला उनके ही साथ होने लगा. पाकिस्तान को तो उन्होंने साइड में रख दिया था. हालांकि, अब चीज़ें वापस आ रही हैं और आएंगी भी.”


पिछले साल पाकिस्तान ने तोड़ा था रिकॉर्ड


गौरतलब है कि पिछले साल के टी20 विश्व कप में पाकिस्तना टीम ने भारतीय टीम को 10 विकटों से मात देकर पहली बार वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी. टीम इंडिया ने पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में मैच गवाया था. इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. बता दें, भारत और पाकिस्तना के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 विश्व कप का मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच से ही टी20 वर्ल्ड कप का आगाज़ करेंगी.  


टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.


स्टैंडबाय- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई


टी20 वर्ल्ड कप के पाकिस्तान टीम


बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.


ट्रेवलिंग रिजर्व- मोहम्मद हारिस, फखर जमां, शाहनवाज़ दहानी.


ये भी पढ़ें:


IND vs SA: जानिए कौन हैं शाहबाज अहमद, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में मिला डेब्यू का मौका


Shahbaz Ahmed Maiden Wicket: डेब्यू मैच में खतरनाक गेंदबाजी से शाहबाज़ अहमद ने झटका पहला विकेट, इस तरह मलान को भेजा पवेलियन