Shahbaz Ahmed Maiden Wicket: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच रांची में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. टीम में सबसे पहला बदलाव शाहबाज़ अहदम (Shahbaz Ahmed) के रूप में किया गया है. शाहबाज़ ने इस मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. इसके अलावा टीम में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया. इन दोनों खिलाड़ियों को रवि बिश्नोई और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम का हिस्सा बनाया गया.


जानेमन मलान से खोला खाता


बता दें कि शाहबाज़ एक ऑलराउंड हैं. बीते आईपीएल सीज़न में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी का मुज़ाहरा किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से जलवे बिखेरने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट झटक लिया है. पहली पारी का 10 ओवर कराने आए शाहबाज़ ने अफ्रीकी बल्लेबाज़ जानेमन मलान को अपना शिकार बनाया. शाहबाज़ ने जानेमन मलान को एलबीडबल्यू आउट किया.


शाहबाज़ के इस विकेट का वीडियो बीसीसीआई के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, “वो पहले विकेट की फीलिंग! देखिए डेब्यू कर रहे शाहबाज़ अहमद ने अपना पहला विकेट कैसे लिया.” इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शाहबाज़ ने जानेमन मलान को अपने जाल में फंसाया. हालांकि, इसके बाद रिव्यू भी लिया गया, लेकिन वह रिव्यू अफ्रीका की कोई मदद नहीं कर सका.






 


ऐसा रहा फर्स्ट क्लास करियर


शाहबाज़ आज अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. इससे पहले वो कुल 19 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 42.42 की औसत से 1103 रन बनाए. शाहबाज़ की इन पारियों में एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 19 मैचों में 19.29 की औसत से कुल 62 विकेट चटकाए हैं.


ये भी पढ़ें: 


T20 World Cup: पावर हिटिंग पर विश्वास नहीं रखते हैं स्टीव स्मिथ, टी20 वर्ल्ड कप के लिए बताया अपना प्लान


Urvashi Rautela & Rishbah Pant: ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं उर्वशी रौतेला तो फैंस ने लिए मजे, पंत को लेकर वायरल हो रहे मीम्स