Women's Asia Cup India Squad: एसीसी टी20 चैम्पियनशिप (ACC T20 Championship) यानी महिला एशिया कप (Women's Asia Cup) के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. बांग्लादेश में एक से 15 अक्टूबर तक खेले जाने वाली इस चैम्पियनशिप के लिए वही भारतीय महिला क्रिकेट टीम चुनी गई है, जो इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई थी. यानी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


टीम में तानिया भाटिया और सिमरन बहादुर को बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी शामिल किया गया है. यह दोनों खिलाड़ी भी इंग्लैंड दौरे पर गई 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा थी लेकिन इन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था. 


छह बार की चैम्पियन भारतीय टीम इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मैदान में उतरेगी. भारतीय टीम टूर्नामेंट के शुरुआती दिन श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला सात अक्टूबर को होगा.






टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और मेजबान बांग्लादेश के अलावा थाईलैंड, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें है. ये टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी. इसके बाद शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 13 अक्टूबर को खेले जाएंगे. वहीं फाइनल मैच 15 अक्टूबर को होगा. 


भारतीय महिला क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, डायलन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगिरे.


स्टैंडबाय खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर.


यह भी पढ़ें...


SA20 League Auction: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली, दक्षिण अफ्रीका के दोनों कप्तान नहीं बिके; ये रहे सबसे महंगे 10 खिलाड़ी


New Cricket Rules: पेनल्टी रन से लेकर डेड बॉल तक, एक अक्टूबर से बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम