India Legends vs South Africa Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में आज इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों के बीच यह मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान और भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की कप्तानी महान खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स कर रहे हैं. आइए जानते हैं किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है दोनों टीम.


भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
सचिन तेंदुलकर (c), नमन ओझा (w), सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा


साउथ अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवन
हेनरी डेविड्स, मोर्ने वैन विक (W), अलविरो पीटरसन, जैक्स रूडोल्फ, जोंटी रोड्स (C), जोहान बोथा, एडी ली, जोहान वैन डेर वाथ, गार्नेट क्रूगर, मखाया एनटिनी, एंड्रयू पुटिक


 कैसा है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फॉर्मेट?
21 दिन तक चलने वाली इस सीरीज में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम लीग स्टेज में 5-5 मैच खेलेगी. इस तरह 10 से 27 सितंबर तक कुल 20 मैच खेले जाएंगे. शुरुआती 7 मैच कानपुर, अगले 5 मैच इंदौर, 6 मैच देहरादून और 2 मैच रायपुर में होंगे. यहां टॉप-4 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी और इसके बाद फाइनल होगा. यह तीनों मैच भी रायपुर में ही खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में फैंस को काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.


कब और कहां देखे यह मुकाबला?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह ओपनिंग मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज (10 सितंबर) शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा. इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Voot एप भी देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें:


SL vs PAK Final: इन 2 खिलाड़ियों की वजह से एशिया कप का खिताब जीतने से चूक सकता है पाकिस्तान


PAK vs SL: श्रीलंका से हार के बाद पाक फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स हुए नाराज, बोले- 'एशिया कप नहीं जीत सकता पाकिस्तान'