दो अप्रैल का दिन महेन्द्र सिंह धोनी के लिए बेहद खास रहा है. आज से सात साल पहले 2011 में कप्तान धोनी ने 28 साल बाद भारत को विश्व कप दिलाया था और 2018 में उन्हें आज ही के दिन भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया.
2 अप्रैल 2011 को धोनी ने विजयी छक्का लगाकर श्रीलंका के खिलाफ भारत को शानदार जीत दिलाई थी. दो विश्व कप जीतने वाले धोनी भारत के इकलौते कप्तान हैं.
धोनी के अलावा बिलियार्ड्स में भारत के लिए रिकॉर्ड जीत दर्ज करने वाले क्यू प्लेयर पंकज आडवाणी को भी सम्मानित किया गया. धोनी ने ये सम्मान लेफ्टिनेंट कर्नल की यूनिफॉर्म में लिया. धोनी को सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. इसके तहत धोनी को वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो सेना के एक जवान को मिलती है.
2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी को 2007 में राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया था. टीम की कमान संभालने के बाद धोनी ने पहले ही टी 20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाया था. 2009 में धोनी को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पदमश्री से नावाजा गया था.
विकेट के पीछे कई रिकॉर्ड बनाने वाले धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट 318 वनडे और 89 टी 20 खेले हैं. क्रिकेट के दोनों ही छोटे फॉर्मेट में वो अभी भी एक्टिव हैं और वनडे क्रिकेट में 10,000 रन के करीब हैं.