इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के शुरू होने से पहले ही दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. जनवरी में हुए ऑक्शन में केकेआर ने स्टार्क पर 9.4 करोड़ की बोली लगाई थी.

स्टार्क के बाहर होने के बाद टीम को एक अच्छे तेज गेंदबाज की जरूरत थी और उनकी ये खोज खत्म हुई इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर टॉम कुर्रन पर. 23 साल के कुर्रन दाएं हाथ के मीडियम फास्ट गेंदबाजी करते हैं जबकि बल्ले से भी टीम को योगदान देते हैं. 1 करोड़ बेस प्राइस वाले कुर्रन 8 अप्रैल को रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे. केकेआर अपना पहला मुकाबला अपने होम ग्राउंड पर ही खेलेगी. पिछेल साल एशेज के दौरान कुर्रन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक दो टेस्ट,8 वनडे और 6 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मुकाबले खेले हैं. टी 20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अब तक 51 मुकाबले खेले हैं जिसमें 27.17 की औसत से 53 विकेट झटके हैं.   कुर्रन आईपीएल में मिले इस मौके को राष्ट्रीय टीम में वापसी की तरह देख रहे हैं. एक इंग्लिश वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि केकेआर को ज्वाइन करने के लिए मैं उत्साहित हूं. वहां बड़े खिलाड़ियों के अनुभव से बहुत कुछ सीखने की कोशिश करूंगा. मैं कोशिश करूंगा कि यहां अच्छा प्रदर्शन कर इंग्लैंड के लिए विश्व कप टीम में जगह बना सकूं.   आईपीएल में चुने जाने को लेकर उन्होंने काउंटी टीम सर्रे के डायरेक्टर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें आईपीएल में खेलने की अनुमति दी. स्टीवर्ट मानते हैं कि टॉम के नहीं रहने से सर्रे के काउंटी अभियान को झटका लगेगा लेकिन वहां का अनुभव विश्व कप में काम आ सकता है.