Rinku Singh Aligarh House: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. रिंकू सिंह को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. रिंकू का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि वे पैसे बांट रहे थे. रिंकू ने अलीगढ़ में नया घर बनवाया है. यहां गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा गया था. वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया है कि रिंकू इसी कार्यक्रम में पैसे बांटे है.
टीम इंडिया के खिलाड़ी रिंकू ने अलीगढ़ में घर बनवाया है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इसके लिए गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा था. इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए. रिंकू ने अपने यहां काम करने वाले शेफ और बाकी लोगों पैसे बांटे. इसके कई वीडियो एक्स पर शेयर किए गए हैं. हालांकि रिंकू की तरफ से इस मामले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.
टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे रिंकू -
रिंकू सिंह 22 जनवरी से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हैं. इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच चेन्नई में आयोजित होगा. यह मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा. इसी तरह तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में और चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में आयोजित होगा. इस सीरीज का आखिरी मैच मुंबई में 2 फरवरी को खेला जाएगा.
रिंकू का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन -
रिंकू भारत के लिए अभी तक 2 वनडे और 30 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टी20 मैचों में 507 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं. रिंकू आईपीएल में 45 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 893 रन बनाए हैं. वे इस टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : 2023 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वनडे खेलेंगे ये 3 भारतीय, इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में आएंगे नजर