CT 2025 Gaddafi Stadium Renovation Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में चार हफ्ते से भी कम समय बचा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा. भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे, जबकि बाकी सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट तीन स्टेडियमों में खेला जाना है. इसमें कराची का नेशनल स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी का रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम शामिल है. इन तीनों स्टेडियम में रेनोवेशन का काम चल रहा है, जिसकी डेडलाइन 1 फरवरी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए गद्दाफी स्टेडियम एक बड़ा सिरदर्द बन गया है. यहां का रेनोवेशन काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. कहा जा रहा है कि 25 जनवरी तक काम खत्म कर लिया जाएगा. लेकिन, असली सवाल ये है कि क्या पीसीबी इस तारीख तक काम पूरा कर पाएगा? क्योंकि इसे 1 फरवरी, 2025 तक पूरा करके आईसीसी को हैंडओवर करना है.

क्या काम बाकी है?लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रेनोवेशन का काम तेजी से चल रहा है. प्रो पाकिस्तानी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के इंफ्रास्ट्रक्चर डायरेक्टर काजी जावेद अहमद ने इस प्रोग्रेस की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पूरे स्टेडियम में सीटें लगाने की प्रक्रिया चल रही है. स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन लगाने का काम भी शुरू हो गया है. इसके अलावा स्टेडियम के बाहर सड़कें बनाने का काम भी चल रहा है.

गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैचचैंपियन ट्रॉफी 2025 में गद्दाफी स्टेडियम में चार मैच खेले जाने हैं. इनमें से एक सेमीफाइनल मैच है और तीन ग्रुप स्टेज मैच हैं. पहला मैच 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. दूसरा मैच 26 फरवरी को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. तीसरा मैच 28 फरवरी को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है और सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को इसी स्टेडियम में खेला जाना है.

चैंपियन ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के मैचटीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा. भारत का दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारत का तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाना है.

यह भी पढ़ें:

करुण नायर पर दोहरी चोट; पहले चैंपियंस ट्रॉफी में अनदेखी, अब विजय हजारे ट्रॉफी में हारे फाइनल