India vs West Indies 2nd Test Mukesh Kumar: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज ने इसके लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. टीम इंडिया ने मुकेश कुमार को मौका दिया है. मुकेश भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलेंगे. उनका घरेलू मैचों में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. मुकेश इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं.  .


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि मुकेश डेब्यू करेंगे. उन्होंने कहा, ''शार्दुल ठाकुर फिट नहीं है. मुकेश कुमार डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी मेहनत की है.'' भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट करके मुकेश को बधाई दी. बोर्ड ने मुकेश की फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा, ''मुकेश कुमार को बधाई. वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.''


मुकेश राइट आर्म मीडिया फास्ट बॉलर हैं. उन्होंने घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है. मुकेश ने 70 फर्स्ट क्लास पारियों में 149 विकेट झटके हैं. उनका इस दौरान एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 6 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. मुकेश ने लिस्ट ए के 24 मैचों में 26 विकेट हासिल किए हैं. वे टी20 मैचों में भी 32 विकेट ले चुके हैं. मुकेश को आईपीएल के पिछले सीजन में खेलने का मौका मिला. वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे. मुकेश ने आईपीएल 2023 के 10 मैचों में 7 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 2 विकेट लेना रहा.






यह भी पढ़ें : FIFA Women's World Cup 2023: आज से होगा फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कर रहे सह-मेजबानी