Virat Kohli Stats: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी. साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारतीय टीम को पारी और 32 रनों से हराया. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में मेजबान साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. लेकिन आंकड़ें बताते हैं कि साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है. अब तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही है. वहीं, साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम महज 5 टेस्ट मैच जीत सकी है.


राहुल द्रविड़ की कप्तानी में पहली बार साउथ अफ्रीका में भारत ने जीता टेस्ट


साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय टीम के महज 4 कप्तान टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रहे हैं. आंकड़ें बताते हैं कि साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को सबसे ज्यादा कामयाबी मिली है. साउथ अफ्रीका में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैचों में जीत मिली है. लेकिन इसके अलावा किसी भी भारतीय कप्तान ने साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट नहीं जीते. साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय टीम ने पहली बार साल 2006 में टेस्ट मैच जीता. उस भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे. इस तरह राहुल द्रविड़ साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले कप्तान थे.


साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर इन भारतीय कप्तानों को मिली कामयाबी...


इसके बाद भारतीय टीम ने साल 2010 में साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट मैच जीता. उस भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे. इस तरह धोनी साउथ अफ्रीका में टेस्ट जीतने वाले दूसरे कप्तान बने. फिर विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट जीते. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर कामयाबी मिली. इस तरह विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा 2 टेस्ट मैच जीते. इसके अलावा राहुल द्रविड़, धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में 1-1 टेस्ट जीते.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup: कोहली-रोहित ने टी20 टीम में वापसी की जाहिर की ख्वाहिश? विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई दे सकती है मौका