Youngest Player To Debut In First Class Cricket: बिहार के लिए विभव सूर्यवंशी ने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. विभव सूर्यवंशी की उम्र 12 साल 284 दिन है. इस तरह विभव सूर्यवंशी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने वाले सातवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में अलीमुद्दीन टॉप पर हैं. अलीमुद्दीन ने राजपुताना बनाम बड़ौदा मैच में खेला था. उस वक्त अलीमुद्दीन महज 12 साल 73 दिन के थे. राजपुताना बनाम बड़ौदा मैच यह मुकाबला साल 1942-43 में खेला गया था.


सबसे कम उम्र में इन खिलाड़ियों ने मनवाया अपना लोहा...


इसके बाद दूसरे नंबर पर एसके बोस हैं. एसके बोस बिहार बनाम असम मुकाबले में खेले थे. उस वक्त एसके बोस 12 साल 76 दिन के थे. बिहार बनाम असम के बीच यह मुकाबला 1959-60 में खेला गया था. फिर तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के आकिब जावेद हैं. आकिब जावेद ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मुकाबला 1984-85 में खेला था. तब आकिब जावेद 12 साल 76 दिन के थे. फिलहाल, इस फेहरिस्त में विभव सूर्यवंशी के तौर पर नया नाम जुड़ गया है.






ऐसा रहा है विभव सूर्यवंशी का सफर...


विभव सूर्यवंशी की बात करें तो इस खिलाड़ी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ. विभव सूर्यवंशी लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन हैं. इसके अलावा वह स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग करते हैं. विभव सूर्यवंशी इंडिया बी अंडर-19 के लिए खेल चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 मुकाबले में पिछले दिनों ने 75 रन बनाए थे. बताते चलें कि विभव सूर्यवंशी बिहार के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. साथ ही विभव सूर्यवंशी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने वाले सातवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup: कोहली-रोहित ने टी20 टीम में वापसी की जाहिर की ख्वाहिश? विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई दे सकती है मौका


Oscar Pistorius: दक्षिण अफ्रीका के स्प्रिंटर ने गर्लफ्रेंड की गोली मारकर की थी हत्या, सालों बाद जेल से होने वाली है रिहाई