भारतीय कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिल गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ को भारत ने 1-1 से ड्रॉ किया. जिसमें विराट और धवन ने बल्ले से कमाल किया और अब ये दोनों ही बल्लेबाज़ टी20 रैंकिंग में ऊपरी पायदान पर पहुंच गए हैं.


भारतीय कप्तान विराट कोहली ताज़ा जारी रैंकिंग में एक पायदान की छलांग के साथ 11वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि शिखर धवन तीन पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डी कॉक भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 30वें स्थान पर आ गए हैं.

जबकि गेंदबाज़ों की रैंकिंग में सिर्फ वाशिंगटन सुंदर को फायदा हुआ है. टीम इंडिया का ये ऑफ स्पिनर 8 पायदान की छलांग लगाकर 50वें स्थान पर आ गया है. जबकि दक्षिण अफ्रीकी स्टार एंडिल फेलुकवायो ने दो पायदान की छलांग लगाकर सातवां स्थान हासिल कर लिया है.

ताज़ जारी रैंकिंग भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़, बांग्लादेश-अफगानिस्तान-ज़िम्बाबवे ट्राई सीरीज़ और आयरलैंड ट्राई सीरीज़ के बाद जारी की गई है.

रैंकिंग में पांचवे स्थान पर मौजूद अफगानी बल्लेबाज़ हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई के 727 पॉइंट्स हो गए हैं जो कि अफगान के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ का सबसे अधिक है. वहीं 21वें रैंक पर मौजूद स्कॉटलैंड के जॉर्ड मुनसे उनके मुल्क के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज़ बने हैं जिनके 600 अंक हुए हैं. जॉर्ज ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 56 गेंदों में 127 रनों की शानदार पारी खेली थी.

वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के मुस्तफिज़ुर रहमान को भी चार विकेट लेने का फायदा मिला है. वो नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं अफगानिस्तान के मुजीब जादरान भी सीरीज़ में 7 विकेट के साथ टॉप 10 में मौजूद हैं.