Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है. इस मैच में हार झेलने के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पीछे भी हो गई है. भले ही भारतीय टीम को इस मैच में हार मिली है लेकिन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है.  हरमनप्रीत ने सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाली महिला क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड बनाया है.


हरमनप्रीत ने भारत के लिए अपना 140वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला और इसके साथ ही वह सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल खेलने वाली महिला क्रिकेटर बनी हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान सूजी बेट्स का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने कीवी टीम के लिए 139 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हुए हैं. इंग्लैंड की डेन्ने वायट ने भी 136 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया की एलीसा हीली 135 मैचों के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की एलीस पैरी ने भी 129 मैच खेले हैं.  


भारत को मिली तीसरे मैच में हार


पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एलीसी पेरी और ग्रेस हैरिस की बदौलत 172 रन बनाए थे. पेरी ने 47 गेंदो में 75 रनों की पारी खेली और 2019 के बाद टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक जमाया. ग्रेस ने 18 गेंदों में 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. भारत के लिए शफाली वर्मा ने 41 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. शफाली के अलावा हरमनप्रीत ने भी 37 रनों का योगदान दिया. इन दो बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई नहीं चला और यही कारण रहा कि भारत को यह हार झेलनी पड़ी है.


यह भी पढ़ें:


INDW vs AUSW: तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रनों से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त