Kuldeep Yadav Career: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, कुलदीप यादव को जन्मदिन के दिन बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इस तरह तकरीबन 22 महीने बाद कुलदीप यादव की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हुई है. कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया था.


कुलदीप यादव को मिला बर्थडे गिफ्ट...


कुलदीप यादव के टेस्ट करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने तकरीबन पांच साल पहले डेब्यू किया था, लेकिन इस खिलाड़ी को अब तक महज टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. कुलदीप यादव ने अब तक 8 टेस्ट मैचों में 26 विकेट अपने नाम किया है. टेस्ट फॉर्मेट में कुलदीप यादव का बेस्ट प्रदर्शन 57 रन देकर 5 विकेट है. बहरहाल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव की नजर बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी, ताकि टीम में अपनी जगह मजबूत कर सकें.


22 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप की वापसी


वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया 3 स्पिनरों के साथ उतरी है.भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के अलावा अक्षर पटेल (Axar Patel) और बर्थडे ब्वॉय चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर भरोसा जताया है. वहीं, पहले दिन के खेल की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि इससे पहले केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने क्रमशः 22, 20 और 46 रनों की पारी खेली.


ये भी पढ़ें-


GOA vs RAJ: अर्जुन तेंदुलकर की सफलता में योगराज सिंह के गुरूमंत्र का हाथ! रणजी डेब्यू में बनाया शतक


इस साल श्रेयस अय्यर का रहा है जलवा, सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा