Virat Kohli On World Cup 2023: विराट कोहली ने एशिया कप 2023 में भारत की जीत के बाद कहा कि वो वर्ल्ड कप में फैंस का सपना पूरा करने के लिए तैयार हैं. भारतीय टीम ने रविवार (17 सितंबर) को एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वां खिताब अपने नाम किया. भारत के एशिया चैंपियन बनते ही फैंस ने इस साल घरेलू सरज़मीं पर खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर उम्मीदें लगानी शुरू कर दी हैं. 


5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर विराट कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर बात की. कोहली ने कहा, “फैंस के लिए वर्ल्ड कप जीतने के सपने के लिए हम सब कुछ देने को तैयार हैं.” विश्व कप से पहले कोहली काफी उत्साहित दिख रहे हैं. एशिया कप में भी कोहली का बल्ला अच्छी लय में दिखाई दिया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में शतक जड़ा था. 


इसके अलावा कोहली ने 2011 के वर्ल्ड कप के बारे में भी बात की. कोहली ने कहा कि वो इस बार फैंस के लिए नई यादें बनान चाहते हैं. उन्होंने कहा, “पिछले वर्ल्ड कप की जीत की यादें खासकर आईकॉनिक 2011 वर्ल्ड कप की जीत की याद हमारे दिलों में बसी हुई है और हम फैंस के लिए नई यादें बनान चाहते हैं.”


वहीं विश्व कप से पहले कोहली ने मोटीवेशन को लेकर भी बात की. कोहली का मानना है कि लाखों फैंस आपके पीछे खड़े हैं, इससे बड़ा कोई मोटीवेशन नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा, “एक क्रिकेटर के रूप में, ये जानने से ज़्यादा और कुछ मोटीवेटिंग नहीं है कि लाखों फैंस आपके पीछे खड़े हैं, आपकी सफलता के लिए चियर कर रहे हैं.”


वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर को पहला मैच खेलेगा भारत 


गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया 11 अक्टूबर को दूसरे मुकाबले के लिए अफगानिस्तान के सामने होगी. वहीं फिर, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जएगा.   


 


ये भी पढ़ें...


ICC Rankings: एशिया कप में जीत के बाद भारत को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान वनडे में नंबर वन बना