ODI Rankings: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया. भारत ने खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. लेकिन इस जीत के बाद भी भारत को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है. दअरसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर वनडे की नंबर वन टीम बन गई है. 


एशिया कप के सुपर-4 में सबसे नीचे रहने वाली पाकिस्तान ने आईसीसी रैंकिंग में बड़ा हाथ मारा है. पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका की जीत से बड़ा फायदा पहुंचा है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे सीरीज़ के पांचवें और आखिरी मुकाबले में अफ्रीका ने 122 रनों से शानदार जीत दर्ज कर वनडे रैंकिंग में नंबर वन ऑस्ट्रेलिया को तीसरे पायदान पर ढकेल दिया और पाकिस्तान एक बार फिर एकदिवसीय की नंबर वन टीम बनने में कामयाब हो गई. 


दूसरे नंबर पर है भारत, ऐसे हो सकती है नंबर वन


टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर मौजूद है. भारत के पास 114.659 की रैंकिंग मौजूद है. वहीं नंबर वन पर काबिज़ रहने वाली पाकिस्तान टीम के पास 114.889 रेटिंग है. एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ के ज़रिए भारतीय टीम नंबर वन की पोज़ीशन हासिल कर सकती है. वहीं इस सीरीज़ के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया टीम भी एक बार फिर नंबर वन पर आ सकती है. 


बाकी टीमों का है ये हाल 


पाकिस्तान नंबर वन, भारत दूसरे पर मौजूद है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 113 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका 106 रेटिंग के साथ चौथे और इंग्लैंड 105 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर कब्ज़ा किए हुए है. 


टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन है भारत 


गौरतलब है कि आईसीसी की टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर वन पर मौजूद है. टेस्ट में टीम इंडिया के पास 118 और टी20 इंटरनेशनल में 264 रेटिंग मौजूद हैं. 






 


ये भी पढ़ें...


Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम बिखेरेंगी जलवा, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव