Social Media On Washington Sundar: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को आसानी से हरा दिया. वहीं, एशिया कप फाइनल में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा वाशिंगटन सुंदर थे. दरअसल, अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि, वाशिंगटन सुंदर फाइनल से पहले एक भी मुकाबला नहीं खेले थे.


सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन्स...


एशिया कप फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर ने महज 15.2 ओवर फील्डिंग की. दरअसल, श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में महज 50 रनों पर सिमट गई. इस तरह वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. इस खिलाड़ी ने महज 15.2 ओवर बतौर फील्डर मैदान पर बिताए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वाशिंगटन सुंदर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि वाशिंगटन सुंदर ने बिना बल्लेबाजी और गेंदबाजी के भारतीय टीम को एशिया कप खिताब दिला दिया.


































सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़


वहीं, इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मीम्स शेयर कर अपनी बात रख रहे हैं. गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने 8वीं बार एशिया कप का टाइटल जीता. भारत की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे. मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के 6 खिलाड़ियों को आउट किया. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023: भारत एशियन गेम्स में जीतेगा गोल्ड मेडल, रिंकू सिंह ने किया बड़ा दावा


IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज, कोहली समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है ब्रेक