Suryakumar Yadav, Tirupati Balaji Temple: भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. ट्रॉफी में टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना चुकी है. दूसरा टेस्ट मैच में दिल्ली में खेला गया था. अब तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. तीसरे मैच से पहले दोनों टीमों को एक शॉर्ट ब्रेक मिला है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ज़रिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. सूर्या अब टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. 


तीसरे मैच से पहले वाइफ के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे सूर्या


इंदौर टेस्ट से पहले टीम के खिलाड़ी रेस्ट कर रहे हैं. इसमें कुछ खिलाड़ी इधर-उधर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच, सूर्या अपनी पत्नी देवीशा शेट्टी के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. सूर्या ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में वो अपना वाइफ देविशा के साथ दिखाई दे रहे हैं. सूर्या की इन तस्वीरों को फैंस खूब पंसद कर रहे हैं. ट्विटर पर अब तक इन्हें 59 हज़ार से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं 2 हज़ार से ज़्यादा लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. 






अच्छा नहीं रहा टेस्ट डेब्यू


टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव का टेस्ट डेब्यू अच्छा नहीं गुज़रा. उन्होंने डेब्यू मैच में सिर्फ 8 रन बनाए. सूर्या को नागुपर टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था. इसके बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से उन्हें ड्रॉप कर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं सूर्या


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज़ भी खेलेंंगी. वनडे सीरीज़ में भी सूर्या को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. सूर्या ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 20 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों की 18 पारियों में उन्होंने 28.86 की औसत से 433 रन बनाए हैं. 


वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाड


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.


 


ये भी पढ़ें...


'मैं गिरता फिर उठता, भले मर जाता, लेकिन मैदान छोड़कर ना जाता', शोएब अख्तर ने शाहीन अफरीद पर साधा निशाना