Cheteshwar Pujara In County Cricket: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस वक्त इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में चेतेश्वर पुजारा का शानदार फॉर्म जारी है. इस सीजन काउंटी में पुजारा ससेक्स (Sussex) के लिए 10 इनिंग खेल चुके हैं. भारतीय बल्लेबाज ने इस 10 इनिंग में 6, 201, 109, 12, 203, 16, 170, 3, 46 और नॉट आउट 100 रन बनाए हैं. इससे पहले भारतीय टीम जब एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी, उस उक्त चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम का हिस्सा थे.


इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी आए थे पुजारा


गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने आए थे. जब भारतीय टीम एजबेस्टन में इंग्लैंड के सामने थी, उस वक्त चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के साथ जुड़ गए थे. हालांकि, पुजारा एजबेस्टन टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. वहीं, भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई.


वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी टीम इंडिया


बताते चलें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे (India Tour Of West Indies) पर जाएगी. इस दौरे पर भारतीय टीम वनडे मैच के अलावा टी20 सीरीज खेलेगी. विराट कोहली (Virat Kohli) को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है. वनडे सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय टीम के कप्तान होंगे. दरअसल, इस साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाएगा. यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जाएगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ZIM 2022: अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान, फुल शेड्यूल


Jos Buttler ने बेन स्टोक्स की शान में पढ़े कसीदे, ऐसा शानदार क्रिकेटर करार दिया