IND vs BAN Controversies: गुरूवार को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. वहीं. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच 40 वनडे खेले गए हैं. जिसमें बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 8 बार हराया है. इसके अलावा बांग्लादेश ने टीम इंडिया के खिलाफ 2 सीरीज जीती है. साथ ही वर्ल्ड कप 2007 में बांग्लादेश ने भारत को हराया था. लेकिन भारत-बांग्लादेश मुकाबले के दौरान कई बार विवाद भी हुए हैं. आज हम नजर डालेंगे ऐसे ही विवादों पर.


जब भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश में हुआ प्रदर्शन


वर्ल्ड कप 2015 क्वॉटरफाईनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया. लेकिन बांग्लादेशी फैंस का मानना था कि अंपायर के गलत फैसलों के कारण बांग्लादेशी टीम हारी है. इसके बाद बांग्लादेश के ढ़ाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने खराब अंपायरिंग के विरोध में मार्च निकाला. साथ ही इस मसले पर बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का भी बयान आया. इस विवाद के बाद बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल ने आईसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.


मुश्फिकुर रहीम ने टीम इंडिया का हार का मनाया जश्न...


भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 के क्वॉटरफाइनल में बांग्लादेश को हराया. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार पर बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने ट्वीट कर जश्न मनाया. हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर माफी मांग ली थी.


बांग्लादेशी फैन ने धोनी के फोटो की आपत्तिजनक एडिटिंग की...


एशिया कप 2016 का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना था. लेकिन इस मुकाबले से पहले बांग्लादेशी फैन ने महेन्द्र सिंह धोनी के फोटो की आपत्तिजनक एडिटिंग की. जिसके बाद भारतीय फैंस भड़क गए. हालांकि, भारतीय टीम ने फाइनल मैच में बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया. लेकिन इस विवाद ने काफी तूल पकड़ा था.


भारतीय फैन सुधीर को बांग्लादेशी भीड़ ने पीटा


भारतीय टीम बांग्लादेश के जौरे पर थी. उस दौरे पर टीम इंडिया के फैन सुधीर की बांग्लादेश के लोगों ने पिटाई कर दी. इसके बाद सुधीर जिस ऑटो से जा रहे थे, भीड़ ने उस ऑटो पर पथराव किया. साथ ही भारतीय झंडे का अपमान किया. यह वाक्या साल 2015 का है.


ये भी पढ़ें-


ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेन स्टोक्स को मिलेगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह? सामने आया बड़ा अपडेट


MS Dhoni: बिग बॉस विनर MC Stan से मिले धोनी, तो फैंस बोले- 'कैप्टन कूल की लाइफ का एकमात्र गलत फैसला'