County Championship: भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पिछले दिनों चोटिल हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट मैदान पर वापसी की है. दरअसल, वाशिंगटन सुंदर इस वक्त इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट (County Championship) खेल रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर ने काउंटी डेब्यू मैच की दूसरी बॉल पर विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा वह अपने डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने में सफल रहे. इस तरह वाशिंगटन सुंदर डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले लंकाशायर (Lancashire) के 7वें गेंदबाज बने.


सुंदर ने डेब्यू मैच में 5 खिलाड़ियों को किया आउट


वाशिंगटन सुंदर ने Northamptonshire के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 22 ओवर में 76 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. वाशिंगटन सुंदर ने सबसे पहले Northamptonshire के कप्तान विल यंग को आउट किया. इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर ने Rob Keogh, Ryan Rickelton, Lewis McManus और Tom Taylor को आउट किया. Northamptonshire की पूरी पारी 235 रनों पर सिमट गई. Northamptonshire के आखिरी 5 बल्लेबाज महज 76 रन बनाकर आउट हो गए.






IPL के दौरान चोटिल हुए थे सुंदर


गौरतलब है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दौरान वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोटिल हो गए थे, जिसके बाद इस भारतीय ऑलराउंडर को पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. आईपीएल 2022 के दौरान चोटिल होने के बाद वाशिंगटन सुंदर रिहेबिलेशन के लिए बैंगलौर स्थित एनसीए (NCA) गए थे. इस दौरान वाशिंगटन सुंदर के साथ गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और टी. नटराजन (T Natarajan) भी थे. वाशिंगटन सुंदर इस चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे.


ये भी पढ़ें-


Jos Buttler ने बेन स्टोक्स की शान में पढ़े कसीदे, ऐसा शानदार क्रिकेटर करार दिया


IND vs ZIM 2022: अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान, फुल शेड्यूल