India vs Australia T20 Series 2016 Rohit Sharma Virat Kohli: टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में कई मैच जीते हैं. इसमें से एक जीत बेहद खास रही थी. भारत ने आज ही के दिन साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तूफानी अर्धशतक जड़े थे. ऑस्ट्रेलिया के दिए बड़े लक्ष्य को भारतीय टीम ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.


साल 2016 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी. टी20 सीरीज का आखिरी मैच 31 जनवरी को सिडनी में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए. इस दौरान शेन वॉटसन ने तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 124 रन बनाए. वॉटसन ने इस दौरान 10 चौके और 6 छक्के जड़े. 


IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाली पहली टीम बनेगी भारत


ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. भारत के लिए रोहित और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. रोहित ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. जबकि धवन ने 9 गेंदों में 26 रन बनाए. इसके बाद विराट ने भी दमदार बैटिंग की. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. विराट ने 2 चौके और एक छक्का जड़ा. जबकि सुरेश रैना 25 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे.


IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ आसान नहीं होगी टी-20 सीरीज, शानदार लय में है ये विंडीज प्लेयर्स


इस मैच में शेन वॉटसन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. जबकि विराट 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुन गए. कोहली ने इस सीरीज के 3 मैचों में 199 रन बनाए थे. भारत ने यह सीरीज 3-0 से जीत ली थी.