IND vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज ने जिस अंदाज में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि भारत के लिए इस टीम पर फतह पाना इतना आसान नहीं होगा. वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड (England) टीम को 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-2 से मात दी है. इस सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में इंग्लिश खिलाड़ियों पर भारी नजर आए. कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो बेहद लाजवाब रहा.


भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 15 से 20 फरवरी के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने वही टीम चुनी है, जिसने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज की है. ऐसे में भारत-विंडीज के बीच क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की यह सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.


दमदार फॉर्म में हैं वेस्टइंडीज के ये खिलाड़ी


1. निकोलस पुरन: वेस्टइंडीज का यह विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड-विंडीज के बीच हुई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी रहा. निकोलस पुरन ने 5 मैचों में 41 की औसत से 164 रन बनाए. 


India Test Captain: इस स्टार गेंदबाज की लीडरशिप पर पूर्व गेंदबाजी कोच को है शक, कहा- नहीं लगता कि वह कप्तान बन सकता है


2. रोवमैन पॉवेल: मध्यक्रम के इस विंडीज बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 193 रन के दमदार स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इन्होंने 73.50 की औसत से 147 रन जड़े. वेस्टइंडीज-इंग्लैंड सीरीज में ये दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.


3. जेसन होल्डर: वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों में 144 रन देकर 15 विकेट चटकाए. इनका बॉलिंग एवरेज 9.60 का रहा. पूरी सीरीज में ये सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.


IND vs WI T20 Series: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज टीम का ऐलान, पोलार्ड ही होंगे कप्तान


4. अकील हुसैन: वेस्टइंडीज के इस स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों में 120 रन देकर 8 विकेट हासिल किए. इनका बॉलिंग एवरेज 15 रहा. ये पूरी सीरीज में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे.


5. कप्तान कीरोन पोलार्ड: वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. इन्होंने 5 मैचों की 4 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 69 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 4 विकेट भी हासिल किए.