IND Vs ENG Women: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. मिताली राज ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में नाबाद 75 रन की पारी खेलकर भारत को चार विकेट से जीत दिला दी. मिताली की बदौलत ही भारत सीरीज में खुद को क्लीन स्वीप से बचा पाया. इंग्लैंड ने हालांकि पहले दोनों वनडे जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया था. 


इससे पहले मैच बारिश की वजह से 47-47 ओवर्स का कर दिया गया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 219 रन का लक्ष्य रखा था. मिताली राज ने अपनी इस पारी में 86 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए और भारत को 219 रनों के लक्ष्य को 46.3 ओवरों में हासिल करने में मदद की. 


मिताली के अलावा भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 57 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा स्नेह राणा ने 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए. स्नेह और मिताली के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी भारत को जीत के करीब लेकर आई. अंतिम ओवर में छह रन चाहिए थे और मिताली स्टाइल में चौका लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.


भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन


इंग्लैंड की ओर से सोफी एसलेस्टन सबसे सफल बॉलर रहीं. सोफी ने 10 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए.


इससे पहले, दीप्ति शर्मा (3/47) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को 219 रनों पर रोक दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड को 47 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट कर दिया. इंग्लैंड की ओर से नताली स्काइवर ने 59 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाए.


भारत की तरफ से दीप्ति के अलावा पूनम यादव, स्नेह राणा, हरमनप्रीत कौर, शिखा पांडे और झूलन गोस्वामी को एक-एक विकेट मिला.


दोनों टीमों के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था. लेकिन अब इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. भारत के पास टी20 सीरीज को अपने नाम कर वनडे की हार का बदला लेने का अच्छा मौका है.


जब 12 दिनों तक चला टेस्ट मैच, दोनों टीमों ने बनाए करीब 2000 रन, लेकिन नहीं निकला रिजल्ट