IND Vs ENG Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. भारत के सामने इस मैच में सीरीज बचाने की चुनौती है. भारत को पहले मैच में आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल, बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाया था.


भारत की स्मृति मंधाना और युवा खिलाड़ी शैफाली वर्मा टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकाम रही थीं. हालांकि, कप्तान मिताली राज ने दम दिखाते हुए 72 रन बनाए थे जिसकी मदद से टीम 200 का स्कोर पार करने में सफल रही थी. इंग्लैंड को इस लक्ष्य को हासिल करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगी और उसने आठ विकेट से इस मुकाबले को जीता था.


भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी रणनीति पर विचार करने की जरूरत है. नए गेंदबाज टीम को शुरूआती सफलता दिलाने में नाकाम रहे, तो स्पिन जोड़ी काफी महंगी साबित हुई. बल्लेबाजी में भी भारत को मिताली से थोड़ा तेजी से रन बनाने की उम्मीद होगी. इसके अलावा भारत अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर से भी फॉर्म हासिल करने की उम्मीद करेगा.


शानदार फॉर्म में है इंग्लैंड


दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम काफी बैलेंस दिख रही है. उनके पास कैथरिन ब्रंट और अन्या श्रुबसोले जैसे तेज गेंदबाज हैं जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन भी काफी प्रभावी नजर आई हैं. भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड के बल्लेबाजी से भी सावधान रहने की जरूरत है. टैमी ब्यूमोंट (नाबाद 87) और नताली स्काइवर (नाबाद 74) ने अर्धशतक जड़े थे और काफी खतरनाक साबित हुई थीं.


दोनों टीमें इस प्रकार हैं :


इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), फरान विल्सन, सोफिया डंकली, कैथरिन ब्रंट, नताली स्काइवर, मैडी विलियर्स, टैमी ब्यूमोंट, एमी एलेन जोन्स, लॉरेन विनफील्ड, एमिली एरलोट, कैट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सफिया एक्लेस्टोन, नताशा फरांट, सराह ग्लेन और अन्या श्रुबसोले.


भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुं धति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव.


IPL में दो नई टीमों के लिए जुलाई में लगेगी बोली, चौंकाने वाली हो सकती है कीमत