India vs West indies Mohammed Siraj Shai Hope: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इसमें वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए यह मुकाबला ऐतिहासिक है, क्यों कि यह उसका 1000वां वनडे मैच है. इसमें मोहम्मद सिराज भी खेल रहे हैं. सिराज ने विकेटकीपर बैट्समैन शाई होप का विकेट लिया. उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के लिए शाई होप और ब्रेंडन किंग ओपनिंग करने आए. इस दौरान होप 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इस पारी का तीसरा ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कर रहे थे. सिराज के ओवर चौथी गेंद इतनी खतरनाक थी कि होप इसे समझ नहीं पाए और गेंद में बल्ला लगा दिया. गेंद बल्ले को छूती हुई स्टम्प्स में जा घुसी और हो को आउट होना पड़ा. 






बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवरों में 176 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान भारत के लिए सिराज ने 8 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया. सिराज ने एक मेडन ओवर भी निकाला. जबकि युजवेंद्र चहल ने 9.5 ओवरों में 49 रन देकर 4 विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर ने 9 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लिए और एक मेडन ओवर निकाला. प्रसिद्ध कृष्णा को भी दो विकेट मिले.


यह भी पढ़ें : Team India के 1000वें वनडे में Yuzvendra Chahal ने पूरा किया 'शतक', ऐसा करने वाले 23वें भारतीय गेंदबाज